नयी दिल्ली, 10 नवंबर (एजेंसी)
पंजाब की सीमा पर पाकिस्तान के गिरोहों द्वारा एक खतरनाक साजिश का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें ड्रोन के जरिए मादक पदार्थ और छोटे हथियारों की तस्करी की जा रही थी। बीएसएफ की कड़ी निगरानी और उन्नत तकनीकी उपायों ने इस साजिश को नाकाम किया है। पाकिस्तानी गिरोह भारतीय समाज में अस्थिरता फैलाने के लिए नशे और हथियारों के माध्यम से युवाओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे, और इसके लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा था। बीएसएफ ने इस साल अब तक 200 से ज्यादा ड्रोन जब्त किए हैं, जो पिछले साल की तुलना में दोगुनी संख्या है। इन ड्रोन में मादक पदार्थ, छोटे हथियार और गोला-बारूद भेजे जा रहे थे। पंजाब के अमृतसर और तरनतारन जिलों में ड्रोन तस्करी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं, लेकिन बीएसएफ की सतर्कता और प्रभावी रणनीतियों ने इन तस्करी की कोशिशों को विफल कर दिया।