संगरूर, 4 मार्च (निस)
पंजाब की पांच पल्लेदार यूनियनों के संयुक्त मोर्चे के नेतृत्व में सैकड़ों पल्लेदारों ने मुख्यमंत्री आवास से करीब एक किलोमीटर पहले जीरकपुर-बठिंडा राष्ट्रीय राजमार्ग के पास दिन-रात धरना लगा रखा है। पटियाला बाईपास ओवरब्रिज के पास एक खाली प्लॉट में धरनाकारियों ने कंक्रीट के मोर्चे पर दर्जनों तंबू गाड़ दिए हैं। आज सैकड़ों पल्लेदारों ने धरना देकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और चुनाव के दौरान किए वादे के मुताबिक ठेकेदार प्रथा को तुरंत बंद करने की मांग की। धरने को संबोधित करते हुए लेबर सेल पंजाब के चेयरमैन मोहन सिंह मजौली और कामरेड राम सिंह सोहियां ने कहा कि पंजाब की पांच पल्लेदार मजदूर यूनियनों के साझा मोर्चे में पंजाब प्रदेश पल्ला मजदूर यूनियन, पंजाब पल्लेदार यूनियन एटक और फूड एंड अलाइड वर्कर्स यूनियन शामिल हैं। सभी संगठनों ने घोषणा की कि 5 मार्च को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।
यूनियनों के संयुक्त मोर्चे के नेतृत्व में पल्लेदार अपनी मांगें मनवाने के लिए मुख्यमंत्री आवास के सामने हाईवे के पास पक्के मोर्चे पर डटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब भर के 27 डिपो से संबंधित पल्लेदार मजदूर दिन-रात माेर्चे में शामिल हैं, जिन्होंने तंबू आदि लगा रखे हैं।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि सत्ता में आने पर ठेका प्रथा खत्म कर दी जाएगी, लेकिन दो साल बीत जाने के बावजूद अभी तक यह वादा पूरा नहीं हुआ है। मोहन सिंह मजोली ने कहा कि 28 और 29 फरवरी को पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक और लालजीत सिंह भुल्लर के साथ
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई थी, जिन्होंने बजट सत्र के दौरान मांगों के समाधान का आश्वासन दिया था।