संगरूर, 24 नवंबर (निस)
पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज यूनियन के नेतृत्व में कार्यालय कर्मचारियों की पिछले 17 दिनों की कलम-छोड एवं कंप्यूटर बंद हड़ताल के कारण संगरुर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है और हड़ताली कर्मचारी कार्यालयों के सामने सड़कों पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हड़ताल के कारण सभी विभागों का दफ्तरी कामकाज ठप हो गया है। यूनियन के राज्य वित्त सचिव अनुज शर्मा, जिला प्रधान राकेश शर्मा व जिला सचिव राजवीर बडरुख खान ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है।