राजीव तनेजा
मोहाली 6 नवंबर हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ. में पट्रोल एवं डीजल सस्ता होने के कारण मोहाली के पेट्रोल पंपों पर सन्नाटा छाया है। मोहाली में पेट्रोल साथ लगते राज्यों से महंगा है। हरियाणा व हिमाचल की ओर से पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी की गई है, वहीं पंजाब की ओर से इसका ऐलान नहीं किया गया है। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी सरकार कीमतों में कटौती करने की इच्छुक है, लेकिन इसका अंतिम फैसला कैबिनेट की मीटिंग में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सरकार को एक्साइज ड्यूटी कम करनी चाहिए।
पेट्रोल डीजल के रेट कम होने के बाद जहां चंडीगढ़ में वाहनों की कतारें लगी हैं। चंडीगढ़ और मोहाली के बीच दूरी कम है और वाहन मालिक चंडीगढ़ से डीजल-पेट्रोल भरवा रहे हैं। मोहाली के पेट्रोल पंपों पर शनिवार को इक्का-दुक्का वाहन नजर आए। एक पेट्रोल पंप के मालिक ने बताया कि जिनके साथ उधारी चलती है, वह डीजल-पेट्रोल डलवा रहे हैं। पिछले 2 दिनों से पेट्रोल-डीजल के बिक्री में कमी आई है। उन्होंने बताया कि बहुत सारे पेट्रोल पंप के मालिक डीजल-पेट्रोल कम मात्रा में मंगवा रहे हैं। आज उम्मीद थी कि पंजाब सरकार की तरफ से मीटिंग में फैसला लिया जाएगा, लेकिन सुबह पता चला कि मीटिंग कैंसिल हो गई है। मोहाली में डीजल 89.80 व पेट्रोल 106.16 रुपये प्रति लीटर, जबकि चंडीगढ़ में डीजल 80.90 और पेट्रोल 94.23 रुपये प्रति लीटर है।