चंडीगढ़ (एजेंसी) : पंजाब के स्कूली शिक्षा विभाग ने 27 जनवरी से राज्य के सभी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है। राज्य में पांचवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल इस महीने की शुरुआत में ही खुल चुके हैं। शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने एक बयान में कहा, ‘अभिभावकों की मांग पर सरकार ने 27 जनवरी से सभी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया है।’ मंत्री ने कहा कि तीसरी और चौथी कक्षा के छात्रों को 27 जनवरी से स्कूल आने की अनुमति होगी। वहीं पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल एक फरवरी से खुलेंगे। सभी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे लगेंगी और बच्चों को स्कूल भेजने से पहले अभिभावकों को लिखित सहमति देनी होगी। सिंगला ने स्कूल प्रबंधनों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत समुचित इंतजाम करने को कहा है।
लाचोवाल टोल पर धरना 105वें दिन भी जारी
होशियारपुर (निस) : कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चे के अाह्वान पर किसानों की तरफ से लाचोवाल टोल प्लाज़ा पर लगाया रोष धरना 105 वें दिन भी जारी रहा। कड़ाके की ठंड व गहरी धुंध में भी बुज़ुर्ग किसान पूरे उत्साह के साथ धरेन पर बैठे रहे। इस मौके पर गुरदीप सिंह खुणखुण, औंकार सिंह धामी और परमिन्दर सिंह लाचोवाल ने कहा कि सरकार चल रहे किसानी संघर्ष में जानें गवां चुके किसानों पर एक लफ़्ज़ का भी अफ़सोस नहीं कर सकी। इस बीच, संयुक्त किसान मोर्चे के अाह्वान पर जियो रिलायंस कंपनी के दफ़्तर के समक्ष होशियारपुर में लगाया रोष धरना 70वें दिन भी जारी रहा। किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार बिना किसी देरी तीनों कानून वापस ले।
अकाली नेता कांग्रेस में शामिल
बठिंडा (निस) : बठिंडा के अकाली नेता व पूर्व पार्षद कमलजीत कौर के पति रौशन ज्ञाना ने अपनी पत्नी कमलजीत कौर के साथ शिरोमणि अकाली दल बादल का साथ छोड़ कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया। इस अवसर पर वित्त मंत्री पंजाब मनप्रीत सिंह बादल, कांग्रेसी नेता जयजीत सिंह जौहल भी उपस्थित थे। रौशन ज्ञाना ने कहाकि अकालीदल में टकसाली वर्करों की अनदेखी की जा रही है। अकालीदल अपनी नीतियों से पीछे हट रहा है। पंजाब व देश के किसान दिल्ली सीमा पर ठंड में मर रहे हैं परन्तु अकाली दल खुल कर इसका विरोध करने की बजाय किसान विरोधी कार्य कर रहा है। मनप्रीत बादल ने कहाकि पार्टी में लोगों को पूरा मान-सम्मान मिलेगा।