चंडीगढ़, 11 अप्रैल (ट्रिन्यू)
साइबर अपराधियों ने सोमवार को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का ट्विटर हेंडल हैक कर लिया। ट्विटर हेंडल पर कई आपतिजनक पोस्ट डाली गई। पंजाब कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता सोमवार को नई दिल्ली में राहुल गांधी के बैठक करने गए हुए थे। इसी दौरान कांग्रेस का ट्वीटर हैक कर लिया गया। @आईएनसीपंजाब की आईडी के तले इस वेरीफाइड अकांउट में एनएफटी ट्रेडिंग से संबंधित संदेश दिखने लग गए तथा कइयों को टैग किया जाने लगा। अकाउंट से कांग्रेस से संबंधित पोस्ट हट गईं और एनएफटी से संबंधित मैसेज पिन कर दिया गया। रविवार को पंजाब कांग्रेस की कमान विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को सौंपी है। वे अपनी टीम के साथी कार्यकारी प्रधान भारत भूषण आशू, सीएलएपी लीडर प्रताप सिंह बाजवा व उपनेता डॉ़ राजकुमार चब्बेवाल संग राहुल गांधी से मुलाकात करने दिल्ली में थे। पंजाब कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने स्वीकार किया कि टिवटर को कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया। करीब दो घंटे के बाद सोशल मीडिया टीम ने इसे ठीक किया। दोपहर करीब 12 बजे के बाद दोबारा कांग्रेस की प्रोफाइल पिक्चर दिखनी शुरू हो गई।