अमृतसर, 6 नवंबर (ट्रिन्यू)
Punjab News: अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक किलोग्राम मेथामफेटामिन (जिसे ‘आइस’ भी कहा जाता है) और एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। इस कामयाबी से पंजाब पुलिस को सीमा पार से हो रही मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने में बड़ी सफलता मिली है।
अंतरराष्ट्रीय संपर्क का हुआ खुलासा
गिरफ्तार किए गए लोगों में करनदीप नाम का व्यक्ति मुख्य संदिग्ध है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि करनदीप पहले दुबई, यूएई और मॉस्को, रूस में रह चुका है, और फिर पंजाब वापस लौटने के बाद उसका संबंध पाकिस्तान स्थित तस्करों से जुड़ गया। करनदीप विदेशी गैंगस्टर गुरदेव उर्फ जैसल के संपर्क में भी था, जो खुद एक कुख्यात अंतरराष्ट्रीय अपराधी है।
In a major breakthrough against trans-border narcotic smuggling networks, Amritsar Commissionerate Police apprehends three persons and seizes 1 Kg Ice (Methamphetamine) & 1 Kg Heroin
Preliminary investigation revealed that arrested person Karandeep, was earlier living in #Dubai,… pic.twitter.com/44d89jOALY
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) November 6, 2024
ड्रोन से हो रही थी तस्करी
जांच में यह भी सामने आया है कि पाकिस्तान स्थित तस्करों ने भारत में मादक पदार्थों की आपूर्ति के लिए ड्रोन का उपयोग किया। इस तस्करी नेटवर्क के पास अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर ड्रग्स को सीमा पार भेजने का एक संगठित तंत्र है।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। पुलिस अब इस नेटवर्क की विस्तृत कड़ियों का पता लगाने में जुटी है, जिसमें पीछे की कड़ियों (मादक पदार्थों का स्रोत) और आगे की कड़ियों (भारत में आपूर्ति चैनल और ग्राहकों) का पता लगाना शामिल है।