वीरेन्द्र प्रमोद/निस, लुधियाना, 5 नवंबर
Punjab News: पुलिस ने 16 अक्टूबर और 2 नवंबर को यहां अलग-अलग इलाकों में दो हिंदू नेताओं योगेश बख्शी (शिवसेना भारत वंशी) और हरकीरत सिंह खुराना (शिवसेना हिंद) के घरों पर फेंके गए पेट्रोल बमों की गुत्थी सुलझा ली है।
पुलिस कमिश्नर लुधियाना कुलदीप सिंह चहल ने मंगलवार को यहां मीडियाकर्मियों को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इन मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मुनीश विदेश में रहने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के कट्टर आतंकवादी हरजीत सिंह उर्फ लाडी के निर्देशों पर ऐसी गतिविधियां कर रहा था।
In a major breakthrough, Counter Intelligence and Ludhiana Police have jointly dismantled a Babbar Khalsa International (BKI) module operated by foreign-based individuals Harjit Singh @ Laddi, and Sabi. This operation has successfully solved the petrol bomb incidents targeting… pic.twitter.com/oufIrQwwnK
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) November 5, 2024
चहल ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह भी पता चला है कि मनीष ने एक गुट बनाया था, जिसने कुछ महीने पहले रूपनगर में विश्व हिंदू परिषद के नेता विक्रम प्रभाकर की हत्या की थी। यह सफलता पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस फोर्स के संयुक्त अभियान का नतीजा है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि इन घटनाओं का मुख्य उद्देश्य पंजाब के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करना था।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने इन घटनाओं को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि बख्शी और खुराना दोनों ही आतंकवादियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय और मुखर थे। पुलिस ने लुधियाना में हुई वारदातों में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। गिरफ्तार किए गए लोगों में रविंदरपाल सिंह, अनिल , जसविंदर सिंह और मनीष शामिल हैं, जबकि लवप्रीत सिंह अभी भी फरार है।