होशियारपुर, 28 अप्रैल (निस)
पार्टी सबसे ऊपर है इसमेंं किसी भी तरह की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोई भी हो अगर पार्टीलाइन से हट कर काम करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी। यह बात पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने आज यहां मीडिया से बात में कही। वे आज होशियारपुर में पार्टी कार्याकर्ताओं को संबोधित करने के लिए आए थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बेशक कोई भी कहां बैठकें करें लेकिन सब कुछ पार्टी की मजबूती के लिए ही होना चाहिए। उनका कहना था कि वो स्वयं प्रदेश के जमीनी स्तर तक काम करने वाले कार्यकर्ता तक पहुंच कर उनकी बात को सुनेंगे और अमल में भी लाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से राज्य सरकारों को तेल पर वैट कम करने के अाह्वान पर राजा वडिंग ने कहा कि अच्छा होता केंद्र सरकार तेल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी खत्म कर दे ताकि मंहगाई से पूरे देश को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सत्ता हथियाने के लिए ईडी व मीडिया का दुरूपयोग कर रही है जोकि देश व लोकतंत्र के हित में नहीं है। विधानसभा 2022 के नतीजों को लेकर उन्होंने कहा कि बहुत से कारण हो सकते हैं लेकिन जब परिवार में क्लेश हो तो तरक्की मिलना अासान नहीं होती। दूसरों पर विजय हासिल करने से पहले अपना कुछ खोना पड़ता है, जुबान पर नियंत्रण जरूरी है। मान सरकार की ओर से पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान की गई भर्तियों में हुए घोटाला के लगाए जा रहे आरोपों संबंधी पूछे सवालों पर उन्होंने कहा कि सरकार को इस संबंधी जांच करवानी चाहिए। पंजाब सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि अभी मांग से 800 मेगावाट बिजली की सप्लाई में कमी है तो आगे धान की बुआई होने वाली है हालात क्या होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। पंजाब की वर्तमान सरकार हिमाचल व गुजरात के चुनावों को देखते हुए घोषणाएं कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की एक महीने की कारगुजारी के बाद ही प्रदेश वासी स्वयं को ठगा से महसूस करने लगे है। प्रदेश में भ्रष्टाचार समाप्त करने व घर-घर राशन पहुंचाने, मुफ्त बिजली, गैंगस्टारों के खिलाफ एसआईटी बनाने की बातें केवल घोषणाओं तक ही सिमट कर रह गई हैं।
संघर्ष के लिये तैयार रहें
राजा वडिंग ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप सरकार में हो या बाहर लेकिन मजा तो संघर्ष में ही है जिसके लिए हमें तैयार होना होगा। उन्होंने कहा कि हमें भगत सिंह, महाराणा प्रताप जैसे महान शहीदों से सीख लेनी होगी कि उन्होंने संघर्ष अपने लिए नहीं, देश के लिए किया था। कांग्रेस को भी आज इस जज्बे की जरूरत है। इस अवसर पर विरोधी पक्ष के उपनेता विधायक डॉ राज कुमार चब्बेवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, मेयर नगर निगम सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रणजीता चौधरी, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष तरनजीत कौर सेठी जिला अध्यक्ष डॉ कुलदीप नंदा, रजनीश टंडन, नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन राकेश मरवाहा, मुकेश डाबर आदि हाजिर थे।