राजपुरा (निस)
पटियाला जिले में किसानों को वातावरण सम्बधी तकनीक अपना कर पराली का प्रबंधन करने के लिये प्रेरित करने के मकसद के साथ चलाई मुहिम के तहत एडीशनल डिप्टी कमीशनर पटियाला ईशा सिंगल ने जिले के गावों का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने सीटू तकनीक के साथ पराली को खेतों में मिला रहे किसानों के खेतों में जा कर उनकी ओर से किये जा रहे कार्य की प्रशंसा की। इस मौके पर खेती बाड़ी अधिकारी रविंदरपाल चट्ठा भी मौजूद थे। इस मौके पर एडीसी इशा सिंगल ने कहा कि वातावरण सम्बधी तकनीक अपना कर खेती कर रहे किसान हमारे नायक हैं, जो वातावरण के प्रति जागरूक हैं।