मानसा, 19 नवंबर (ट्रिन्यू)
School Van Accident: पंजाब के मानसा स्थित बरेटा कस्बे में मंगलवार सुबह जाखल रोड पर पुल के पास स्कूली वैन और एक कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में वैन में सवार करीब एक दर्जन बच्चे, ड्राइवर और स्कूल की एक महिला कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत बुढलाडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीएसपी बुढलाडा गमदूर सिंह चहल और एसएचओ सिटी बुढलाडा सुखजीत सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, बरेटा के बीएमडी स्कूल की वैन बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। पुल के पास जब वैन गुजर रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रही ब्रेज़ा कार ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी।
घायलों में चालक वैन सुखपाल सिंह (35), स्कूल कर्मचारी बलवीर देवी (50), स्टूडेंट नवजोत कौर (14), अमनदीप कौर (12), मनवीर सिंह (10), तमन्ना (3), वंशिका (7), शिवम (6) व गुरलीन कौर (6) शामिल हैं। दूसरी ओर, ब्रेज़ा कार का चालक योगेश शर्मा (45) और उसका बेटा भी इस हादसे में घायल हो गए। दोनों को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने किया राहत कार्य
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और टक्कर के कारणों का पता लगाने के लिए वैन और कार दोनों के ड्राइवर से पूछताछ की जाएगी। प्रशासन ने वाहन चालकों से सड़क पर सतर्कता बरतने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।