लुधियाना, 27 जुलाई (निस)
सीवरमैनों को बिना सेफ्टी बेल्ट के मैनहोल में उतारने के मामले को लेकर आज सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन और स्थानीय नगर निगम इंजीनियर आमने-सामने हो गए। स्थानीय सर्कट हाऊस में बैठक शुरू होते ही आयोग के चेयरमैन गेजा राम ने कहा कि नगर निगम के इंजीनियर सफाई सेवकों की जान को खतरे में डालकर उन्हें जबरन सीवरेज मैनहोल में उतार रहे हैं जिसका उन्होंने खुद वीडियो बनाया और इस मामले की शिकायत पुलिस के अलावा डीसी, निगम कमिश्नर, प्रिंसिपल सैक्रेटरी व चीफ सैक्रेटरी को दी। लेकिन निगम इंजीनियरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसकी वजह से उन्हें लुधियाना आना पड़ा।
जवाबी हल्ला बोलते हुए लुधियाना नगर निगम के इंजीनियरों ने चेयरमैन को कहा कि वो वीडियो भी सार्वजनिक किया जाए जिसमें चेयरमैन सफाई कर्मचारियों को खुद मैनहोल में उतरने को कह रहे हैं। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई। उपमंडल मजिस्ट्रेट बलजिंदर सिंह ढिल्लों और निगम के ज्वाइंट कमिश्नर कुलप्रीत बीच बचाव करते रहे।
इसी बीच सीवरमैन विजयपाल ने कमीशन के सामने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उसे चेयरमैन साहब के साथ आए लोगों ने सीवर में उतरने को कहा और यह भी कहा कि उनका वीडियो बनाया जाना है। उसके बाद सर्किट हाउस के मीटिंग हाल में माहौल गर्मा गया। चेयरमैन ने मीटिंग में उपस्थित इंजीनियरों पर पर्चा दर्ज करने के आदेश दे दिए। उसके बाद इंजीनियर्स भी गुस्से में आ गए और दोनों पक्षों में जमकर टकराव हुआ।