राजीव तनेजा/निस
मोहाली, 1 अक्तूबर
शिरोमणि अकाली दल की आज किसान आंदोलन रैली को लेकर मुल्लांपुर-चंडीगढ़ व जीरकपुर-चंडीगढ़ बॉर्डर को सील कर दिया गया है। यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। यह जानकारी है कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल व प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा के जत्थे को कुराली से होकर चंडीगढ़ की ओर भेजा जाएगा। इसी तरह हरसिमरत कौर बादल के जत्थे को जीरकपुर से होकर चंडीगढ़ की ओर भेजा जाएगा। दोपहर के बाद जिले के जीरकपुर व कुराली इलाके में अकाली दल के वर्कर काफी संख्या में पहुंच रहे हैं जिससे यातायात की व्यवस्था प्रभावित रहेगी और सड़कों पर जाम की स्थिति हो सकती है।
दरअसल केंद्र सरकार की ओर से किसान बिलों को पास किए जाने के खिलाफ आज शिरोमणि अकाली दल की ओर से रोष प्रदर्शन मोहाली के दशहरा ग्राउंड से चंडीगढ़ राजभवन की ओर जाना था लेकिन अब प्रशासन ने इसे मोहाली से निकालने पर रोक लगा दी है। इस रैली को एयरपोर्ट रोड से होते हुए मोहाली से बाहर जीरकपुर की तरफ भेजा जाना है। शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल श्री अकाल तख्त श्री अमृतसर से, हरसिमरत कौर बादल श्री दमदमा साहिब से और पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा तख्त श्री केसगढ़ साहिब से अपने जत्थों के साथ मोहाली के दशहरा ग्राउंड में पहुंचने वाले थे, जहां से वे राजभवन की ओर चंडीगढ़ जाने का कार्यक्रम था।