अमृतसर, 30 अगस्त (एजेंसी)
पंजाब की कांग्रेस इकाई में जारी सत्ता संघर्ष के बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कुछ दुकानदारों ने सोमवार को उनके निर्वाचन क्षेत्र अमृतसर (पूर्वी) में उस समय प्रदर्शन किया जब वह वहां एक विकास परियोजना का उद्घाटन करने पहुंचे। प्रदर्शनकारी दुकानदारों ने आरोप लगाया कि सिद्धू के करीबी माने जाने वाले, क्षेत्र के कांग्रेस पार्षद उन पर दुकानें खाली करने का दबाव बनाते रहे हैं और विधायक ने बार-बार किए गए आग्रह के बावजूद मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। कुछ स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने सिद्धू के खिलाफ नारे लगाए जिसके चलते उन्हें परियोजना के उद्घाटन के बाद क्षेत्र से तुरंत जाना पड़ा। सिद्धू अपने निर्वाचन क्षेत्र में 100 फुटा रोड पर एक मंदिर के नवीनीकृत द्वार का उद्घाटन करने पहुंचे थे। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सिद्धू के बीच विभिन्न मुद्दों पर खींचतान चली आ रही है तथा दोनों एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं।
किसानों ने सुखबीर को दिखाये काले झंडे
लुधियाना (निस) : शिरोमणि अकाली दल के प्रधान एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के आज जिला के समराला कस्बे में पहुंचने पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बादल और अकाली दल के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। किसान नेताओं का कहना था कि अकाली दल तीन केंद्रीय कानूनों के विरुद्ध संघर्षरत किसानों को लेकर दोहरी नीति अपनाए हुए है। सुखबीर बादल आज समराला के दौरे पर आये थे। सुखबीर बादल ने एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस िवधायक के भतीजे परमजीत सिंह ढिल्लों को विधानसभा के चुनावों के लिए समराला से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया। इससे पूर्व श्री संता सिंह उमेदपुरी, जो समराला क्षेत्र के अकाली दल के प्रभारी थे, ने कहा कि वह अब प्रभारी नहीं रहना चाहते।