मोहाली, 30 अक्तूबर (हप्र)
जुआ खेलने के मामले में नामजद छह आरोपियों को जिला अदालत ने सबूतों की कमी के चलते बरी कर दिया। आरोपी शेरे पंजाब टैक्सी स्टैंड फेज-1 पर पैसों का दांव लगाते हुए ताश खेलते पाए गए थे।
सुनवाई के दौरान सभी गवाहों ने माना कि करेंसी नोटों की संख्या कहीं भी दर्ज नहीं की गई थी। अदालत ने कहा कि इस मामले में शिकायतकर्ता और जांच अधिकारी एक ही व्यक्ति हैं, यह एक घातक कमी है और ऐसे पुलिस अधिकारियों की गवाही पर बारीकी से विचार करने की आवश्यकता है। अदालत ने कहा कि सभी अभियुक्त व्यक्तियों को उनके विरुद्ध लगाए गए आरोपों से बरी किया जाता है।