बठिंडा, 24 सितंबर (निस)
गुलाबी सुंडी के कारण मालवा क्षेत्र में नरमें की फसल बर्बाद हो गई। किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर शिरोमणि अकाली दल बठिंडा कमेटी ने आज जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम मांग-पत्र दिया। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक सरुप सिंगला, जीतमहिन्द्र सिंह सिद्धू, महासचिव गुरप्रीत सिंह मलूका, जिलाध्यक्ष बलकार सिंह बराड़, पूर्व विधायक दर्शन सिंह कोटफत्ता, इकबाल सिंह बबली ढिल्लों, शहरी अध्यक्ष किसान विंग चमकौर मान शामिल थे।
जिला मीडिया सचिव ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि मांग की गई है कि गुलाबी सुंडी के कारण नरमे की फसल के नुक्सान की तुरंत गिरदावरी करवा कर 50 हजार रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाए। सरुप सिंगला व जीत महिन्द्र सिद्धू ने बताया कि जिला के लगभग 40 गांवों में फसल को भारी नुक्सान हुआ है। पूर्व मेयर बलवंत राय नाथ, राजविंदर सिंह सिद्धू, हरपाल सिंह ढिल्लो, बीबी बलविंदर कौर, एसजीपीसी सदस्य बीबी जोगिंदर कौर सहित अन्य सदस्य भी शामिल हुए।