लुधियाना, 21 नवंबर (निस)
पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने आज यहां कहा कि कोरोना के कारण व्यापार गम्भीर मंदी के दौर से गुजर रहा है, परंतु पंजाब सरकार व्यापारियों को राहत देने की बजाय उनको परेशान करने पर तुली हुई है। इस स्थिति को देखते हुए 13 दिसंबर को अमृतसर में पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से व्यापारिक सम्मेलन किया जा रहा है, जिसमें राज्य भर से पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रतिनिधि भाग लेकर सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों पर चर्चा करेंगे। सम्मेलन पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रधान प्यारा लाल सेठ की अध्यक्षता में 26 यूनिटों के सहयोग से करवाया जा रहा है। सम्मेलन में जीएसटी वैट नोटिसों, और वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम पर विशेष चर्चा की जाएगी।