बठिंडा, 14 अक्तूबर (निस)
बाबा फरीद कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में शुरू हुआ 21 दिवसीय स्टूडेंट्स इंडक्शन प्रोग्राम सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नये छात्रों को संंस्था के सभ्याचार से अवगत कराना, कालेज के वातावरण के अनुकूल बनाना, फैकल्टी सदस्यों से रिश्ते बनाने में सहायता करना था। अतिथियों का स्वागत बीएफईटी की प्रिंसिपल डाक्टर ज्योति बांसल ने किया। इस कार्यक्रम में डा. दिनेश कुमार सिंह (कार्यकारी डायरेक्टर एम्स) मुख्य अतिथि थे जबकि चीमा ब्वायलर लि. इंडिया के चेयरमैन एचएस चीमा व शिक्षाविद् रजनी जुल्का विशेष अतिथि थे। अतिथियों ने छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्टों की प्रदर्शनी देख उसकी सराहना की। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रमुख अक्षय कुमार ने एक सेमिनार करवाया। डाक्टर मनीष गुप्ता डीन रिसर्च एंड इनोवेशन ने विभिन्न क्षेत्रों बारे विचार-विमर्श किया। इसके बाद आर्ट ऑफ लिविंग वर्कशाप में डा. प्रेम छाबड़ा ने छात्रों को अपनी जीवन शैली में योग अपनाने के लिए प्रेरित किया। अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच हरदीप कौर ने स्वरक्षा की टिप्स दी। गुरमीत कौर धालीवाल द्वारा शारीरिक विकास पर आयोजित वर्कशाप ने छात्रों के संचार तथा पेशकारी को सुधार कर उनकी शख्सियत को विकसित करने में मदद की। बाद में छात्रों ने नशाखोरी के विरुद्ध जागरुक करने के लिए रैली निकाली। छात्रों को तलवंडी साबो में तख्त श्री दमदमा साहिब गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करवाये। संस्थान के चेयरमैन गुरमीत सिंह धालीवाल ने छात्रों को प्रमाण-पत्र वितरित किए।