होशियारपुर, 9 मार्च (निस)
नये श्रम और कृषि कानूनों को रद्द कराने की माँग को लेकर ठेका मुलाज़िम संघर्ष मोर्चा पंजाब की ज़िला इकाई की ओर से होशियारपुर शहर में ढोल मार्च निकाला गया। इस मौके नेताओं इंदरप्रीत सिंह और औंकार सिंह ने कहा कि भारत और राज्य सरकार की तरफ से कॉर्पोरेट की अंधी लूट को और बढ़ाने के लिए ही नये श्रम कानून के पास किये गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारें की तरफ से नये कानून को अप्रैल से लागू किया जा रहा है। ये कानून औद्योगिक घरानों को मजदूरों का ओर ज़्यादा ख़ून निचोड़ने का अधिकार देते हैं। उन्होंने मांग की कि इस काले कानूनों को रद्द किया जाये। उन्होंने बताया कि जत्थेबंदी की तरफ से 12 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री के शहर पटियाला में राज्य स्तरीय रोष रैली की जायेगी।