राजपुरा (निस)
जिले में धान की तेजी से हो रही कटाई के चलते जिला प्रशासन की ओर से पराली ना जलाने वाले किसानों के साथ सम्पर्क किया जा रहा है ताकि किसानों को फसल काटने के तुरतं बाद पराली की सम्भाल के लिये एक्स सीटू तकनीक के साथ जरूरी मशीनरी उपलब्ध करवाई जा सके। रविवार को एडीशनल डिप्टी कमीशनर ईशा सिंगला ने गांव फतहगढ़ छना,थमणा, कुलारा, ककराला व गांव गगंरोली का दौरा कर किसानों से बात की। इस मौके पर पराली न जलाने वाले गांव फतहगढ़ छना के बुजुर्ग किसान को सम्मानित भी किया गया। इसी तरह एडीशनल डिप्टी कमीशनर (विकास) अनुप्रिता जोहल ने गांव मंडोली, गुरदितापुर सहित राजपुरा सब डिवीजन के गावों का दौरा किया व किसानों को पराली प्रबंधन करने के लिये किसानों को मशीनरी संबंधी जानकारी दी। डिप्टी कमीशनर डाॅ. प्रीति यादव ने बताया कि पटियाला जिले में खेतीबाड़ी विभाग व सहकारी सभाओं की ओर से लगातार जगरूकता कैम्प लगा कर किसानों को पराली को आग लगाने से होने वाले नुकसान के बार जागरूक किया जा रहा है।