जालंधर में राज्य के सबसे प्रतिष्ठित और सबसे पुराने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्टेट स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स के हॉस्टल की हालत खस्ता है। फर्श पर बिखरा कूड़ा इसका गवाह है। हॉस्टल का भवन जर्जर अवस्था में है। पंजाब के पहले सीएम प्रताप सिंह कैरों ने वर्ष 1961 में इस स्कूल की आधारशिला रखी थी।
हाॅस्टल के बाथरूम में टाइलें टूटी हुईं हैं और यहां तक कि पीने के पानी के लिये भी खिलाड़ियों को जूझना पड़ रहा है। स्कूल के प्रिंसिपल अजय बाहरी का कहना है कि हाॅस्टल खेल विभाग के तहत आता है और इससे संबंधित कोई भी समस्या हम विभाग को भेज देते हैं। हमारे पास केवल शिक्षा से संबंधित कार्य ही है। हालांकि सरकारी अधिकारियों का कहना है कि इसे जल्द ही ठीक कर दिया जायेगा। -ट्रिन्यू