संगरूर, 9 नवंबर (निस)
सोसायटियों में डीएपी की भारी कमी के खिलाफ ब्लॉक पंचायत यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सरबजीत सिंह अलाल आज मूलोवाल गांव के वाटर वर्क्स पर चढ़ गए। मामले की जानकारी मिलने पर दोपहर से ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक, मूलोवाल गांव की टंकी पर चढ़े किसान संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सरपंच सरबजीत सिंह अलाल ने कहा कि मूलोवाल सोसायटी से गेहूं की बुआई के लिए एडवांस में 7 हजार बोरी डीएपी की मांग की थी, जिसमें से सिर्फ 12 सौ बोरी ही मिलीं। इस संबंध में मुख्य कृषि अधिकारी हरबंस सिंह चहल ने बताया कि मार्कफेड ने कल तक 700 बैग खाद भेजने का लिखित आश्वासन दिया है।