कपूरथला (निस) :
कोरोना काल में सरबत दा भला एक्सप्रेस अस्थायी तौर बंद कर दी गई थी। पावन नगरी सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन से ‘सरबत दा भला’ एक्सप्रेस फिर से बहाल हो गयी। यह रेलगाड़ी नयी दिल्ली-लोहियां खास-नयी दिल्ली के बीच सोमवार और शनिवार को छोड़ कर सप्ताह में पांच दिन चलेगी। गौरतलब है कि इस रेलगाड़ी की शुरूआत श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर हुई थी। इस सुपर ट्रेन के पुन: शुरू होने से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर पाई जा रही है।