संगरूर (निस)
पुलिस ने हिंदू महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट संदीप पाठक, अश्विनी शुक्ला और राजेंद्र कालिया को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी बठिंडा गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि सुशील जिंदल की ओर से 28 फरवरी को एक एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि संदीप पाठक ने अपने दफ्तर में बुलाकर उसे सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के पोस्टर लगाने के लिए 2 लाख का लालच दिया था। सुशील जिंदल का आरोप था कि जब उसने पोस्टर लगाने से इनकार कर दिया तो उसके साथ मारपीट की गई। सुशील जिंदल के बयान पर पुलिस ने पहले मारपीट का मामला दर्ज किया था। जांच के बाद यह बात सामने आई कि संदीप पाठक की ओर से एसएफजे के पोस्टर लगवाकर माहौल खराब करने की कोशिश और सुरक्षा लेने के लिए ऐसा किया गया था।