चंडीगढ़, 30 अक्तूबर (एजेंसी)
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने शनिवार को कांग्रेस के साथ पर्दे के पीछे से बातचीत की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि मेल-मिलाप का समय अब खत्म हो गया है। अब पार्टी छोड़ने का उनका फैसला अंतिम है। कैप्टन ने दोहराया कि वह जल्द ही अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि वह ‘पंजाब के हित में एक मजबूत सामूहिक ताकत’ बनाना चाहते हैं। कैप्टन के मीडिया सलाहकार ने उनके हवाले से ट्वीट किया, ‘कांग्रेस के साथ पर्दे के पीछे से वार्ता की रिपोर्ट गलत है। मेल-मिलाप का समय अब समाप्त हो गया है। पार्टी से अलग होने का निर्णय बहुत सोच-विचार के बाद लिया गया है और यह अंतिम है।’
कैप्टन ने अपने ट्वीट में कहा है, ‘मैं (कांग्रेस अध्यक्ष) सोनिया गांधी जी का उनके समर्थन के लिए आभारी हूं लेकिन अब कांग्रेस में नहीं रहूंगा।’ कैप्टन कुछ मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस के कुछ नेता उन्हें पार्टी में बने रहने के लिए मनाने में लगे हुए हैं।
मैं जल्द ही अपनी पार्टी गठित करूंगा और किसानों के मुद्दे सुलझने के बाद पंजाब में विधानसभा चुनाव, 2022 के लिए भाजपा, शिरोमणि अकाली दल से अलग हो चुके धड़ों और अन्य के साथ सीटों के बंटवारे के लिए बातचीत करूंगा। पंजाब और राज्य के किसानों के हित में मैं एक मजबूत सामूहिक ताकत चाहता हूं।
-कैप्टन अमरेंद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, पंजाब