आदित्य शर्मा/नस
चंडीगढ़/पंचकूला, 23 नवंबर
आंदोलनरत किसानों के साथ वार्ता सफल होने के बाद सोमवार दोपहर को पंजाब में रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया गया। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने दिल्ली में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने उत्तर रेलवे पर डिजिटलाइजेशन और ई.ऑफिस के क्रियान्वयन जैसे मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित किया गया। महाप्रबंधक ने फ्रंटलाइन रेल कर्मचारियों में कोरोना के तेज़ी से बढ़ते हुए मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने सबसे सभी कोविड प्रोटोकॉलों का सख्ती से पालन करने और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए फेस मास्क लगाने का भी परामर्श दिया। उन्होंने जोन के सभी विभागों और मंडलों के कार्य-निष्पादन पर संतोष व्यक्त किया है। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 02057 नई दिल्ली-ऊना हिमाचल एक्सप्रेस स्पेशल 23 नवंबर, 02903 मुंबई सेट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल 22 नवंबर, 02237 बिलासपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल 23 नवंबर, 03007 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल 22 नवंबर, 02058 ऊना हिमाचल-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल 24 नवंबर, 03308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 24 नवंबर, 03255 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल 25 नवंबर, 03256 चंडीगढ-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस स्पेशल 26 नवंबर, 05098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 24 नवंबर, 05097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल 26 नवंबर, 04656 फ़िरोजपुर-पटना एक्सप्रेस स्पेशल 27 नवंबर, 04655 पटना-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल 28 नवंबर, 02331 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल 24 नवंबर, 02332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल 26 नवंबर, 04924 चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 26 नवंबर. 04923 गोरखपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल 27 नवंबर, 04624 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 24 नवंबर, 04623 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल 25 नवंबर, 05251 दरभंगा-जालंधर एक्सप्रेस स्पेशल 28 नवंबर परिचालन किया जाएगा।