बठिंडा, 27 अगस्त (निस)
स्थानीय मानसा रोड पर खेत में बने कुएं में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान गुरप्रीत सिंह (42) पुत्र बलजीत सिंह निवासी भाई मती दास नगर गली नंबर 19 का रहने वाला था। सहारा जनसेवा संस्था के कार्यकर्ता संदीप गिल ने किसान का शव कुएं से बाहर निकाला। मृतक किसान पर चार लाख का कर्ज था जिससे वह बहुत ज्यादा मानसिक तौर पर परेशान था। किसान के पास 6 कनाल जमीन थी।