संगरूर (निस) : त्योहारी सीजन शुरू होते ही सब्जियों और फलों की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी होने से लोगों की रसोई का गणित बिगड़ने लगा है। खासकर धनिया, लहसुन, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, नींबू, टमाटर और मटर आदि की कीमत उपभोक्ताओं की जेब पर भारी पड़ रही है। सब्जी विक्रेता मोहम्मद शमशाद ने बताया कि स्थानीय सब्जी मंडी में लहसुन की कीमत 300 रुपये प्रति किलो, धनिया की कीमत 400 रुपये प्रति किलो, शिमला मिर्च और हरी मिर्च की कीमत 150 रुपये किलो, टमाटर, मटर और अदरक की कीमत 100 से 150 रूपये प्रति किलो, नींबू की कीमत 120 रुपये, गोभी और अरबी की कीमत 80 रुपये है। मूली व प्याज 80 रुपये, खीरा 50 रुपये, आलू, कद्दू व पेठा 50 रुपये, भिंडी व बैंगन 60 रुपये प्रति किलो तथा पालक व मेथी गुच्छी 30 रुपये रही है। सब्जियों में आई तेजी से रसोई का बजट बिगड़ गया है।