कपूरथला,(निस) :
छठे वेतन आयोग की ओर से सरकारी डाॅक्टरों को मिल रहे एनपीए को कम व प्राथमिक वेतन का हिस्सा न मानने की सिफारिश के विरोध में जिला कपूरथला के वेटरनरी अफसरों का डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन के कार्यालय में प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन संयुक्त पंजाब सरकारी डाॅक्टर्स कोआर्डीनेशन कमेटी के आह्वान पर किया गया। पंजाब स्टेट वेटरनरी अधिकारी एसोसिएशन कपूरथला के अध्यक्ष डा. रघबीर सिंह रंधावा ने सरकार से मांग की कि एनपीए को बढ़ाकर कर 25 फीसदी किया जाये और इसको पहले की ही तरह अन्य भत्तों और रिटायरमेंट के लाभ के लिए भी प्राथमिक वेतन का हिस्सा माना जाए।