चंडीगढ़, 20 सितंबर (ट्रिन्यू)
Manu Bhakar: ओलंपियन शूटर मनु भाकर ने एक वीडियो जारी कर पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए जागरूकता का संदेश दिया है। उन्होंने पंजाब पुलिस द्वारा राज्य में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की सराहना की और युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। मनु ने कहा, “नशे के बजाय दूध और दही का सेवन करें और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।”
Empowering #India‘s youth with determination & grit!
Shooting sensation @realmanubhaker inspires us to aim high!
Let’s build a #NashaMuktPunjab & a brighter future together as envisioned by Hon’ble CM @BhagwantMann#YouthEmpowerment #PunjabPoliceCares #SayNoToDrugs… pic.twitter.com/QvO0hnZUjc
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) September 17, 2024
पंजाब में नशे की समस्या एक गंभीर मुद्दा बन चुकी है, खासकर युवाओं के बीच। राज्य सरकार और पंजाब पुलिस इस संकट से निपटने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। पंजाब पुलिस ने डीजीपी के नेतृत्व में नशे के तस्करों और नशे के सेवन को रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत कई नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।
मनु भाकर ने अपने संदेश में युवाओं से अपील की कि वे नशे की गिरफ्त से बाहर निकलकर समाज को बेहतर बनाने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा, “नशा सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे समाज को बर्बाद कर देता है। इसलिए हमें इसे जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए संगठित होकर लड़ाई लड़नी होगी।”
पंजाब पुलिस के नशा विरोधी अभियान को समाज के विभिन्न वर्गों से समर्थन मिल रहा है, और मनु भाकर जैसे खेल जगत के सितारे द्वारा दिए गए संदेश से इस अभियान को और मजबूती मिलेगी।