संगरूर, 27 जनवरी (निस)
पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के उस बयान पर पीआरटीसी ड्राइवर और कंडक्टर भड़क गए हैं जिसमें मंत्री ने संगरूर में कहा था कि 65 सीटों वाली बस में 150 सवारियां बेठा लेते हैं। मंत्री ने यह बात गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय झंडा फहराने के बाद संगरूर में मीडिया से मुखातिब होते हुए कही थी। कर्मियों का कहना है कि मंत्री को यह भी पता नहीं कि बस में तो 52 सीटें होती हैं जबकि ओवरलोडिंग होने पर भी 80-85 से ज्यादा यात्री सवार नहीं हो सकते।
पीआरटीसी कर्मियों ने कहा कि पहले मंत्री लिखित रूप में दें और हमारी मांगें मानी जाएं, उसके बाद ही सीटों से अधिक सवारियां बैठाने बारे सोचा जाएगा।