लुधियाना 7 अप्रैल (निस)
पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा रविवार को किए गए उपवास को सियासी ड्रामा करार देते हुए लुधियाना से सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि आप ने भ्रष्टाचार के आरोपी अरविंद केजरीवाल के समर्थन में ऐसा करके शहीद भगत सिंह का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि जिस शहीद ने देश की आजादी के लिए अपनी जान दे दी आज आम आदमी पार्टी खटकड़ कलां में उनके स्मारक पर शराब घोटाले के एक आरोपी के समर्थन में उपवास रख रही है। शहीद भगत सिंह एक युवा प्रतीक हैं, न केवल पंजाब बल्कि, दुनिया भर के युवा उनका अनुसरण करते हैं, लेकिन आज एक ऐसे व्यक्ति के लिए मौनव्रत रखा गया जो भारत की जांच एजेंसियों द्वारा शराब घोटाले में आरोपी है। यह शहीद के स्मारक पर उनका अपमान।
शहीदों के नाम का इस्तेमाल कर रही : सुनील जाखड़
संगरूर (निस) : पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने शहीदों की पवित्र भूमि खटकड़ कलां में आम आदमी पार्टी की ओर से केजरीवाल को जेल भेजने को लेकर किए गए उपवास को ड्रामा बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इसके लिए पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए। सुनील जाखड़ ने यहां जारी बयान में कहा कि आप ने शहीद भगत सिंह की जन्मस्थली पर जाकर जिस तरह सियासी ड्रामा किया है उससे लाखों पंजाबियों का दिल टूट गया है। उन्होंने कहा कि आप का यह कृत्य शहीद-ए-आजम भगत सिंह की आत्मा को भी दुखी कर रहा है। सुनील जाखड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी जो भ्रष्टाचार की दोषी है और जिसके नेता के खिलाफ ईडी की व्यापक जांच चल रही है, वे शहीदों के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
बठिंडा में भूख हड़ताल
बठिंडा (निस) : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक दिन की भूख हड़ताल की। आप नेताओं ने लोकतंत्र को बचाने के लिए प्रतिज्ञा ली गई। चेयरमैन मीडियम इंडस्ट्रीज पंजाब के नील गर्ग ने कहा कि नरेंद्र मोदी के इशारे पर अरविंद केजरीवाल को ईडी ने जेल भेजा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार न तो सच्चाई को दबा सकती है और न ही झूठे मुकदमे बनाकर चुप करा सकती है। जतिंदर सिंह भल्ला चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट बठिंडा ने कहा कि जुल्म के खिलाफ इस संघर्ष में आम लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस मौके पर नील गर्ग चेयरमैन मीडियम इंडस्ट्रिज पंजाब, राकेश पुरी चेयरमैन वन विभाग पंजाब, गुरजंत सिविया वाइस चेयरमैन एससी कॉर्पोरेशन पंजाब मौजूद रहे।