रोहतक, 20 जून (निस)
शहर के पीर बोधी डिस्पोजल प्लांट में बुधवार रात करीब डेढ़ बजे केमिकल बॉक्स फटने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई। मामले का पता चलते ही देर रात ही पुलिस व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि कमरे में रखे कॉर्प रसायन के बॉक्स फटने से हादस हुआ है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस के अनुसार, वीटा चौक के नजदीक पीरबोधी डिस्पोजल प्लांट में रात करीब डेढ बजे बिहार के कटिहार निवासी प्रेमनाथ और उत्तर प्रदेश के काशगंज निवासी धर्मवीर प्लांट के कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान तेज धमाका हुआ और चारों तरफ धुुंआ ही धुंआ फैल गया। धमाके का शोर सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और कमरे में बेसुध दोनों कर्मचारियों को पीजीआई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस का कहना है कि एक्सपर्ट बुलाए गए हैं और जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को भी दे दी है।