रोहतक, 8 नवंबर (निस)
भाजपा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि कांग्रेस अपने अहंकार के कारण हारी है, क्योंकि एक ही परिवार की मोनोपली के कारण प्रदेश में कांग्रेस की यह हालत हो गई है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान पर भी निशाना साधा और कहा कि वह पार्टी के अध्यक्ष नहीं, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के इशारे पर काम कर रहे थे।
पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता चुनाव से पहले बड़े-बड़े दावे करते थे, लेकिन जनता ने कांग्रेस के अहंकार को तोड़ दिया है। शुक्रवार को सेक्टर 14 स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह बयान दिया।
जम्मू कश्मीर विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा धारा 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में शांति बहाली हुई है। कुछ देश विरोधी ताकतें अब इस धारा को फिर से लागू करने की बात कर रही हैं, जो संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर विधानसभा में जो कुछ हुआ, वह गलत था और ऐसा नहीं होना चाहिए था। नेता प्रतिपक्ष चुनने में हो रही देरी पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि आमतौर पर सभी विधायकों की सहमति से नेता प्रतिपक्ष चुना जाता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी में ऐसा नहीं है, क्योंकि वहां केवल एक ही परिवार की मोनोपली चलती है।
प्रदेश में यूरिया खाद की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि खाद की कोई कमी नहीं है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण कुछ दिक्कतें आ रही हैं, और इस मामले में अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसानों के साथ है और भाजपा ने हमेशा किसानों की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदा है। राज्यसभा सांसद बनने के सवाल पर पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी सौंपेगी, वह उसे निभाएंगे, लेकिन वह इस दौड़ में शामिल नहीं हैं।