रोहतक, 19 सितंबर (हप्र)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. तरन्नुम खान ने स्थानीय अर्पण हाउस का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल का भी निरीक्षण कर बच्चों से संवाद किया। उन्होंने स्कूल परिसर में पौधरोपण कर पौधे लगाने का संदेश दिया। डॉ. तरन्नुम खान ने स्कूल परिसर में बच्चों के साथ दो पौधे लगाए तथा लोगों का आह्वान किया कि वे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं।
उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों की तरह पौधों की देखभाल करनी चाहिए ताकि वे भविष्य में पेड़ बनकर हमें अनेक लाभ प्रदान करें। पेड़ों से जीवनदायिनी ऑक्सीजन तो मिलती ही है, इसके अलावा पेड़ों से हमें फल, छाया, कीमती लकड़ी इत्यादि भी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण की स्थिति को देखते हुए सभी नागरिकों को पौधरोपण अभियान में शामिल होकर इसे सफल बनाना चाहिए।