रोहतक, 2 नवंबर (हप्र)
श्रीमद् शंकराचार्य विश्व देवानंद ट्रस्ट एवं पूर्व मुख्य नेत्र चिकित्सा अधिकारी दिनेश शर्मा द्वारा गोवर्धन पर्व पर स्थानीय गोकर्ण स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नेत्र जांच एवं नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया। पूर्व नेत्र चिकित्सा अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि शिविर में 126 मरीजों की नेत्रों की जांच की गई, 55 मरीजों को निशुल्क चश्में दिए गए एवं सभी को निशुल्क दवाई प्रदान की गई। 10 ऑपरेशन के मरीजों को सामान्य अस्पताल में ऑपरेशन के लिए भेजा गया, 15 नेत्रदानियों ने प्रतिज्ञा फॉर्म भरे। कैंप में मुख्यातिथि के तौर पर मनोज जैन ने शिरकत की एवं अध्यक्षता संजय जैन ने की। इस अवसर पर डॉ. गोपालकृष्ण, जगत सिंह गिल, राजेंद्र शर्मा अश्विनी वशिष्ठ, डॉ. विक्की लाठर, हनुमान शर्मा, देवेंद्र चौहान, जयपाल ढुल का सहयोग रहा। पूर्व मुख्य नेत्र दिनेश शर्मा ने बताया कि दिवाली के बाद धुएं और धूल से आंखों में जलन, लाली आदि लक्षणों के मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है।