रोहतक, 6 मार्च (हप्र)
राज्यपाल तथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने आज मदवि में रंग बहार-पुष्प उत्सव तथा रंग महोत्सव 2024 का शुभारंभ किया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, कुलपति प्रो. राजबीर सिंह समेत अन्य विशिष्ट जनों ने ईवी वाहन में रंग बहार पुष्प उत्सव का अवलोकन कर ग्रीन एनर्जी के प्रोत्साहन का संदेश दिया।
कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. विनीता हुड्डा ने राज्यपाल को विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम में की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन भी किया।
राज्यपाल, कुलपति, दादा लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफार्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स के कुलपति गजेन्द्र चौहान, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसके मल्होत्रा तथा उद्योगपति राजेश जैन ने भी इस अवसर पर पौधारोपण किया। राज्यपाल ने रंग महोत्सव के पोस्टर तथा विवरणिका का लोकार्पण कर इस मेगा इवेंट का शुभारंभ किया।
मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि रंग-महोत्सव मेगा इवेंट साहित्य, संगीत, कला, थिएटर, पाक-कला, पर्यावरणीय सरोकारों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्ष डाॅ. शरणजीत कौर, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन एकेडमिक एफेयर्स प्रो. एएस मान, हिमालयन टीवी नेपाल के कार्यकारी निदेशक श्याम कदेल, एमिटी एजुकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष विपिन शर्मा की उपस्थिति कार्यक्रम में रही। मंच संचालन संगीत विभाग के डा. सौरभ वर्मा ने किया। रंग महोत्सव के संयोजक तथा डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यकम में नेस्ट मेकिंग तथा बोनसाई मेकिंग कार्यशालाएं मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही।
‘डिग्री प्राप्त कर विद्यार्थी दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ें’
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। राज्यपाल बुधवार को स्थानीय लालनाथ हिंदू महाविद्यालय, रोहतक में आयोजित 13वेंं दीक्षांत समारोह में डिग्रियां व मेडल वितरित करने के उपरांत उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों व महाविद्यालय स्टाफ के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि डिग्री हासिल करने के उपरांत विद्यार्थियों को यह नहीं समझ लेना चाहिए कि उनका अब विद्यार्थी जीवन समाप्त हो गया है, बल्कि उन्हें लगातार अध्ययन व संघर्ष करते रहना चाहिए। राज्यपाल ने इससे पहले महाविद्यालय परिसर में दिवंगत डॉ. मंगल सैन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में कुछ पाने के लिए हमेशा मन में सीखने की इच्छा को बनाकर रखना चाहिए, क्योंकि ज्ञान का कोई अंत नहीं होता। ग्रोवर नेे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा की ओर से संस्था को 21 लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने महाविद्यालय की वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। संस्था के प्रधान सुदर्शन धींगड़ा ने मेहमानों का स्वागत किया। संस्था की ओर से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मनीष कुमार ग्रोवर तथा गोकर्ण पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर बाबा कपिलपुरी को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।