रोहतक, 17 नवंबर (निस)
कुख्यात बदमाश सन्नी रिटोलिया पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने सन्नी को पकड़ने के लिए नाकेबंदी तोड़कर गांव में घुस गया, उसके बाद पुलिस को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। बताया जा रहा है कि सन्नी पर करीब छह आपराधिक मामले दर्ज है और वह हाल ही में जमानत पर आया था। अपराध जांच शाखा की टीम ने इस बारे में बदमाश के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है।
सन्नी गैंगस्टर और विदेश में बैठे गांव रिटौली निवासी हिमांशु भाउ में तकरार चल रही है और सन्नी को भाउ का विरोधी माना जा रहा है और दोनों के बीच आपसी दुश्मनी चल रही है। पुलिस के अनुसार रविवार देर शाम को अपराध जांच शाखा की एक टीम बेरी रोड़ पर गस्त कर रही थी, इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि काले रंग की एक स्कारर्पियो गाड़ी में सन्नी रिटोलिया अपने दो साथियों के साथ गांव रिटौली के नजदीक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव रिटौली की तरफ नाकेबंदी कर दी।
इसी दौरान काले रंग की स्कारर्पियो गाड़ी पुलिस की नाकेबंदी तोड़कर गांव में घुस गई और गाड़ी में सवार तीनों युवक एक मकान में घुस गए। पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और गांव में घेराबंदी कर दी, लेकिन कुख्यात बदमाश सन्नी व एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जबकि पुलिस ने एक युवक को काबू कर लिया। युवक की पहचान गांव निजामपुर सोनीपत निवासी सागर के रुप में हुई। पुलिस आरोपी को थाने ले आई और उससे पूछताछ की।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी रिवाल्वर व दस जिंदा कारतुस बरामद किये है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।