रोहतक, 3 नवंबर (निस)
पीजीआईएमएस में अलग-अलग पदों पर कार्यरत सैकड़ों कच्चे कर्मचारी रविवार को सेक्टर-6 स्थित तंबू में जयहिंद सेना प्रमुख नवीन के पास पहुंचे और अपनी समस्या से अवगत कराते हुए मदद की गुहार लगाई। कर्मचारियों ने बताया कि सरकार ने हरियाणा में ठेका प्रथा बंद करने की घोषणा की हुई है और सरकार द्वारा अब एचकेआरएन के तहत सभी विभागों में भर्ती किया जा रहा है, लेकिन जिस कंपनी ने पीजीआई में ठेका लिया हुआ है उस कंपनी के द्वारा सैकड़ों कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। कर्मचारियों ने जयहिंद सेना प्रमुख नवीन को बताया कि एचकेआरएन के तहत कर्मचारियों को ज्यादा सैलरी दी जा रही है जबकि ठेकदार द्वारा उन्हें कम सैलरी दी जा रही है। ठेकदार द्वारा करोड़ों रुपये का घोटाला किया जा रहा है। उनकी कई महीनों की सैलरी भी बकाया है, जो ठेकदार द्वारा नहीं दी जा रही है।
12 तक का दिया अल्टीमेटम
जयहिंद सेना प्रमुख ने कर्मचारियों को हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए 12 नवंबर तक सरकार को अल्टीमेटम दिया और कहा कि अगर कर्मचारियों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जयहिंद सेना आंदोलन करने पर मजबूर होगी। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री आरती राव और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से अपील की कि वह तुंरत इस मामले में संज्ञान लेते हुए कर्मचारियों की समस्या का समाधान करे। उन्होंने विपक्ष के नेताओं से भी कर्मचारियों की हितों के लिए आवाज उठाने की अपील की।