रोहतक, 8 नवंबर (निस)
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर विधानसभा चुनाव के दौरान औच्छे हथकंडे अपनाने और चुनाव प्रक्रिया की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे की जांच के लिए कांग्रेस की दो सदस्यीय टीम काम कर रही है। साथ ही, सांसद ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष का चयन आलाकमान द्वारा किया जाएगा।
दीपेंद्र हुड्डा ने पराली जलाने को लेकर किसानों पर दंडात्मक कार्रवाई को गलत ठहराया और कहा कि सरकार को किसानों को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान किसानों से किए गए वायदों को पूरा करने में सरकार विफल रही है।
शुक्रवार को शहर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के दौरान सांसद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण के लिए केवल पराली जलाना जिम्मेदार नहीं है। इसके लिए फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं और अन्य कारण भी योगदान दे रहे हैं। सरकार को किसानों के खिलाफ दंडनात्मक कार्रवाई नहीं करनी चाहिए, बल्कि उन्हें जागरूक करना चाहिए।
इसके साथ ही, सांसद ने प्रदेश में डीएपी की किल्लत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार किसानों को खाद की उपलब्धता में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं थी और अब किसानों को खाद की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सरकार से उन्होंने जल्द से जल्द किसानों को खाद मुहैया कराने की मांग की।