रोहतक, 27 मई (निस)
शहर में बिजली के अघोषित कट व पानी की समस्या को लेकर लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। कोई दिन ऐसा नहीं जाता है कि जिस दिन शहर में स्थित अलग अलग कालोनियों में लोग बिजली-पानी की समस्या को लेकर सडक़ पर उतर कर रोष प्रदर्शन न करते हो। इसी कड़ी में सोमवार को बिजली-पानी की समस्या को लेकर एकता कालोनी, ग्रीन पार्क व प्रीत विहार कालोनी के लोगों ने सुभाष चौक स्थित पब्लिक हेल्थ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और वहीं धरना देकर बैठ गए। लोगों का कहना है इस भीषण गर्मी के में जीना बेहाल हो गया है, क्योकि बिजली के अघोषित कट और स्वच्छ पेयजल की भारी समस्या बनी हुई है। दिन व रात बिजली के अघोषित कटो के चलते बच्चे, महिलाओं व बडे बुजुर्गाे का बुरा हाल है। वहीं स्वच्छ पानी की समस्या भी विकराल रूप ले चुकी है। महंगे दामों पर कैंटर बुलाकर लोग पानी खरीद कर पीने पर मजबूर है। कालोनी वासियों द्वारा धरने-प्रदर्शन की सूचना मिलते ही भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरजमल किलोई पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट पहुंचे और एसडीओ व जेई से मिलकर समस्या बारे अवगत कराया। अधिकारियों ने कालोनी वासियों को जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। कालोनी वासियों ने चेताया कि अगर जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सड़क जाम करने पर मजबूर होगे।