रोहतक, 9 नवंबर (हप्र)
गुरुग्राम के मौजूदा और रोहतक के निवर्तमान उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि रोहतक में सेवा के दौरान की खूबसूरत यादें उनके जीवन का अमूल्य हिस्सा रहेंगी। उन्होंने यह बातें हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स द्वारा स्थानीय सिंचाई विश्रामगृह में आयोजित सम्मान समारोह में मीडिया कर्मियों से चर्चा के दौरान कहीं।
उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि उन्होंने लगभग पौने दो वर्ष तक रोहतक में बतौर उपायुक्त कार्य किया, और इस दौरान मीडिया ने सकारात्मक भूमिका निभाई। इस अवसर पर अजय कुमार ने समाज के हितधारकों के साथ काम करने के अनुभव और ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए प्रशासनिक सेवाओं में मार्गदर्शन की जरूरत पर भी अपने विचार साझा किए।
अजय कुमार ने अपने व्यक्तिगत जीवन पर भी प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने इंजीनियरिंग और एमबीए करने के बाद नौकरी करते हुए यूपीएससी की परीक्षा पास की। उन्होंने कहा कि रोहतक का उनके जीवन में विशेष महत्व रहेगा, क्योंकि यहीं पर उनके दोनों बच्चों का जन्म हुआ।
अजय कुमार ने बताया कि चुनाव कार्य चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन टीम भावना से काम करते हुए उन्होंने दोनों चुनावों को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया। कार्यक्रम में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन कथरिया, जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा और कोषाध्यक्ष लोकेश जैन ने यूनियन द्वारा मीडिया कर्मियों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। यूनियन की ओर से उपायुक्त अजय कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।