रोहतक, 17 नवंबर (हप्र)
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आढ़तियों को साल 2023-24 का धान का कमीशन 55 रुपए देने की बात कही है। इस पत्र में गेहूं का कमीशन जो आढ़तियों को 45.88 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा है। उसका कमीशन बढ़ाने का सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया।
रविवार को पत्रकारों से बातचीत में बजरंग गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चुनाव के समय घोषणा की थी कि चुनाव के बाद आढ़तियों को पहले की तरह 2.5 प्रतिशत पूरा कमीशन दिया जाएगा जबकि धान पर आढ़तियों का 58 रुपए व गेहूं पर 60.62 रुपए कमीशन बनता है। सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार धान, गेहूं के साथ-साथ हर अनाज खरीद पर आढ़तियों को पूरा 2.5 कमीशन देना चाहिए।