रोहतक, 12 नवंबर (निस)
तिलियार झील पर स्थित चिड़ियाघर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। शेर के पिंजरे के आगे सेल्फी ले रहे युवक की जान पर उस वक्त बन आयी जब शेरनी बाहर निकल आई और युवक को भागना पड़ा।
जिस वक्त शेरनी पिंजरे से बाहर आई उस वक्त युवक सेल्फी और वीडियो बना रहा था। बाद में वीडियो वायरल हो गई, जिसमें युवक शेरनी के पिंजरे के दरवाजे के बाहर बैठा हुआ था और शेरनी उसके पीछे वीडियो में दिखाई भी दे रही है।
इस दौरान शेरनी दरवाजे पर पंजा और टक्कर मारती हुई दिखाई दे रही है, इसके बाद अचानक युवक तेज गति से बाहर की तरफ भागता हुआ जा रहा है और युवक ने बताया कि दरवाजा इतना कमजोर था की शेरनी के धक्के से वह खुल गया और शेरनी पिंजरे से बाहर आ गई। बाद में कर्मचारियों ने किसी तरह से मामले को संभाला और शेरनी को पिंजरे में बंद किया।
मंगलवार को तिलियार लेक स्थित चिड़िया घर में शेरनी के पिंजरे के सामने एक युवक वीडियो बना रहा था, इसी दौरान शेरनी पिंजरे का दरवाजा धक्के से खोलकर बाहर आ गई और युवक बिल्कुल शेरनी के पास खड़ा था और शेरनी को देखकर उसने भागकर जान बचाई।
उस दौरान चिड़ियाघर में और भी बहुत से लोग मौजूद थे, आनन फानन में चिड़ियाघर में मौजूद कर्मचारियों ने सभी को बाहर निकाला और शेरनी को वापस पिंजरे में पहुंचा दिया।
युवक ने बताया कि पिंजरे का दरवाजा इतना कमजोर था कि कोई छोटा बच्चा भी उसे तोड़ सकता है।
हालांकि इस घटना के बाद से चिड़ियाघर में सुरक्षा के इंतजामों पर बी सवाल उठ रहे हैं। दूसरी ओर चिड़ियाघर का स्टाफ या कोई भी अधिकारी फिलहाल इस संबंध में बोलने को तैयार नहीं है।