रोहतक, 6 नवंबर (हप्र)
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा कोर्स कोऑर्डिनेटर डाॅ. प्रशांत कुमार के दिशा-निर्देशन मेें विभिन्न विभागों के पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सकों के लिए आयोजित किए जा रहे बीएलएस और एएलएस कोर्स का कुलपति डाॅ. अनिता सक्सेना ने निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पीजी छात्रों को संस्थान में ही यह कोर्स करने का अवसर मिलने पर बधाई दी। चिकित्सकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डीन एकेडमिक अफेयर्स डाॅ. ध्रुव चौधरी, कोर्स कोऑर्डिनेटर डाॅ. प्रशांत कुमार के प्रयास से ही संस्थान में यह कोर्स शुरू हो पाया है। उन्होंने कहा कि इस कोर्स के करने से सभी पीजी गंभीर मरीज की आपात स्थिति को पहचान कर उसकी जान बचाने में सक्षम होंगे।