पानीपत, 8 जून (हप्र)
पानीपत के गांव इसराना स्थित राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर में शनिवार को जिला स्तरीय एथलेटिक्स के लिए ट्रायल हुआ। इसमें रेसलिंग के लिए 26 पहलवानों का चयन किया गया।
खेल परिसर इंचार्ज एवं चीफ कोच अनुज जागलान के नेतृत्व में हुए ट्रायल में पहलवानों ने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन 16 से 18 जून तक जींद में किया जा रहा है।
चीफ कोच अनुज जागलान ने बताया कि रेसलिंग के ग्रीको रोमन के 55 किलो वेट में रोहित छाजपुर, 60 किलो में गौरव चुलकाना, 63 किलो में आर्यन मलिक रिसालू, 67 किलो में साहिल बांध, 72 किलो में अंकुश इसराना, 77 किलो में संगम चुलकाना, 82 किलो में शिवओम कुराना, 87 किलो में यश बिहोली व 97 किलो वर्ग में आकाश बांध का चयन हुआ है। जबकि फ्री स्टाइल के 57 किलो वेट में आकाश चुलकाना, 61 किलो में सुमित आदियाना, 65 किलो में वाशु चुलकाना, 70 किलो में यतींद्र मांडी, 74 किलो में शुभम बुआना लाखु, 79 किलो में नितिन चुलकाना व 86 किलो वर्ग में सोकिंद्र इसराना का चयन हुआ है। वहीं महिला रेसलिंग के 50 किलो वेट में पायल पट्टी कलियाना, 52 किलो में वंशिका दिवाना, 55 किलो में तमन्ना पट्टी कलियाना, 59 किलो में श्वेता देहरा, 62 किलो में काफी गवालड़ा व 65 किलो में कीर्ति समालखा का चयन हुआ है। ट्रायल के आयोजन में कोच नरेंद्र मलिक, जगबीर सिंह, आकाश व टोनी पहलवान का सहयोग रहा