न्यूयॉर्क, 4 सितंबर (एजेंसी)
रफेल नडाल के वारिस कहे जा रहे स्पेन के 18 वर्षीय कार्लोस अलकारेज ने अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर उलटफेर कर दिया। अलकारेज ने चार घंटे चले मुकाबले को 6-3, 4-6, 7-6, 0-6, 7-6 से जीता। वे 1989 के बाद से अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचने वाले सबसे युवा पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। पीट सम्प्रास और माइकल चांग ने 1989 में यह कमाल किया था। अमेरिकी ओपन में इस साल पूरी तादाद में जमा दर्शकों ने ‘लेट्स गो कार्लोस’ के नारे लगाकर उनकी हौसलाअफजाई की थी। इससे पहले गारबाइन मुगुरूजा, सिमोना हालेप और एंजेलिक करबर तीसरे दौर में जीत गई। मुगुरूजा ने तीन बार की उपविजेता विक्टोरिया अजारेंका को 6-4, 3-6, 6-2 से हराया। अब उनका सामना फ्रेंच ओपन चैम्पियन बारबोरा क्रेइसिकोवा से होगा।