पंचकूला, 10 फरवरी (ट्रिन्यू)
सेक्टर-एक स्थित पीजी कालेज में बृहस्पतिवार को उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण ने ध्वज फहराकर दो दिवसीय 35वीं स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि काॅलेज में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए विभाग हरसंभव मदद करेगा। अगले स्पोर्ट्स मीट से पहले खिलाड़ियों को कालेज में कई सुविधाएं मिलेंगी।
ये रहे परिणाम
स्पोर्ट्स मीट के दौरान बृहस्पतिवार को कई खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्राओं की चक्का फेंक प्रतियोगिता में बीपीएड की राजवंत कौर अव्वल रहीं। दूसरा और तीसरा स्थान क्रमश: स्वीटी और उर्वशी ने हासिल किया। गोला फेंक में स्वीटी, उर्वशी और पूजा ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर रेस में छात्रा रिंपी को पहला, बंदिता को दूसरा और मोनिका को तीसरा स्थान मिला। वहीं छात्रों की 200 मीटर रेस में अंकित ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर रवि और तीसरे स्थान पर अंकुश रहे। 400 मीटर रेस में अंकित ने फिर से बाजी मारी, वहीं दूसरे स्थान पर अंकुश और तीसरे स्थान पर जशन रहे। लंबी कूद में जशन में बाजी मारी, वहीं अंकित और बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र अंकुश देशवाल को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिला। गोलाफेंक में मनोज को पहला स्थान मिला। दूसरा और तीसरा स्थान दुष्यंत कुमार और राकेश ने हासिल किया।