मेलबर्न, 10 फरवरी (एजेंसी)
शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर के कड़े मुकाबले में अमेरिका के फ्रांसिस तियाफोई को हराया जबकि महिला वर्ग में सेरेना विलियम्स भी आसान जीत के साथ तीसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही। सर्बियाई खिलाड़ी ने 23 साल के तियाफोई को चार सेट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-7, 7-6, 6-3 से हराया। जोकोविच को हालांकि यह मुकाबला जीतने के लिए साढ़े तीन घंटे तक पसीना बहाना बढ़ा।
यहां पिछले साले फाइनल में जोकोविच के खिलाफ शिकस्त झेलने वाले और फिर अमेरिकी ओपन का खिताब जीतने वाले डोमीनिक थीम ने डोमीनिक कोफर को 6-4, 6-0, 6-2 से हराया। महिला एकल में 10वीं वरीय सेरेना ने 24वें एकल ग्रैंडस्लैम खिताब के अभियान को आगे बढ़ाते हुए दूसरे दौर के एकतरफा मुकाबले में निना स्टोजानोविच को 6-3, 6-0 से हराया। मेलबर्न पार्क में हालांकि 21वीं बार उतरी सेरेना की बड़ी बहन वीनस विलियम्स को हार का सामना करना पड़ा। चोट के बाद वापसी कर रही पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन बियांका आंद्रेस्क्यू को दूसरे दौर में ताइवान की सीह सू-वेई के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। आठ साल में पहली बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल रही कनाडा की ही रेबेका मारिनो को 19वीं वरीय मार्केटा वांद्रोसोवा ने 6-1, 7-5 से हराया।
बोपन्ना-मैकलाचलन की जोड़ी पहले दौर में हारी
भारत को आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में लगातार दूसरे निराशाजनक नतीजे का सामना करना पड़ा जब रोहन बोपन्ना और बेन मैकलाचलन की जोड़ी बुधवार को पुरुष युगल के पहले दौर में कड़े मुकाबले में जी सुंग नैम और मिन क्यू सोंग की जोड़ी के खिलाफ हार गई। बोपन्ना और जापान के उनके जोड़ीदार को कोरिया की वाइल्डकार्ड धारक जोड़ी के खिलाफ एक घंटे और 17 मिनट में 4-6, 6-7 से हार झेलनी पड़ी।