भिवानी, 21 जनवरी (हप्र)
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय महिला चैंपियनशिप के समापन समारोह के प्रातः कालीन सत्र मे बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी मीनू अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि अंजू गर्ग ने शिरकत की। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल खेलने से लड़कियों में आत्मविश्वास और आत्म सम्मान बढ़ता है। खेल जगत में महिलाओं के कदम रखने से नई कीर्तिमान भी स्थापित हुए हैं। सायंकालीन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि संदीप कोटिया हरियाणा राज्य हैंडबॉल महासचिव व विशिष्ट अतिथि परमिंदर सिंह अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी, एमडीयू की खेल उप निदेशक डॉ शकुंतला बेनीवाल ने शिरकत कर छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने योग की झलकियां प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुक्त कर दिया ।छात्राओ द्वारा पंजाबी एवं हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति पर सभी खिलाड़ी झूम उठे। गौरतलब है 4 दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के समापन समारोह में ऑल इंडिया क्वालीफाई टीमों के बीच में कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें सीबीएलयू भिवानी ने सीआरएसयू जींद 3 गोल से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। सीआरएसयू को द्वितीय स्थान मिला। डीयू ने जीएनडीयू, अमृतसर को हराकर तृतीय स्थान हासिल किया। चैंपियनशिप संयोजक डॉ सुरेश मलिक ने कुलपति प्रो राजकुमार मित्तल एवं कुलसचिव डॉ ऋतु सिंह सहित सभी अतिथि गण व अन्य महानुभव का चैंपियनशिप के सफल आयोजन पर धन्यवाद किया और बधाई दी। कार्यक्रम में मंच का संचालन डा. गीता ने किया।